
मुंबई. मुंबई (Mumbai) की एक अदालत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विकास खानचंदानी (Vikas Khanchandani) को बुधवार को जमानत (Bail) दे दी। कथित टीआरपी घोटाले (TRP Scam) के मामले में पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (ICU) ने रविवार को खानचंदानी को उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
Republic TV CEO Vikas Khanchandani was granted bail on a surety of Rs 50,000. https://t.co/C93fgcuGGQ
— ANI (@ANI) December 16, 2020
उनके वकील नितिन प्रधान ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने खानचंदानी को 50 हजार रुपये नकद के मुचलके पर जमानत दे दी। टेलीविजन रेटिंग प्रदाता एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल’ (बीएआरसी) द्वारा हंसा रिसर्च एजेंसी के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर हुए इस घोटाले की जांच शुरू कर दी थी।
हाल ही में दायर किए गए आरोपपत्र में पुलिस की ओर से कहा गया कि हंसा के एक अधिकारी ने लोगों के घरों में जाकर उन्हें पैसे देकर बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी, महा मूवी और रिपलब्लिक टीवी देखने को कहा। रिपब्लिक टीवी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।