some-may-have-sleepless-nights-seeing-me-sharad-pawar-and-devendra-fadnavis-together-cm-eknath-shinde-indirect-dig-at-ex-cm-uddhav-thackeray

    Loading

    मुंबई: राजनीति में अक्सर कब क्या हो जाएं, इस बारे में कोई भी बता नहीं सकता। कभी कोई दोस्त विरोधी पार्टी में शामिल हो जाता है, तो कभी कोई अपना ही गद्दारी कर देता है। अब ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) की राजनीति में दिखाई दे रहा है। हाल ही में एनसीपी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और आशीष शेलार के गुट ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद थे। 

    इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि, ‘एमसीए चुनाव अलग है और हम कभी भी खेल में राजनीति नहीं लाते। हम मुंबई में क्रिकेट को और बेहतर बनाने के लिए साथ आए हैं।’ 

    बता दें कि, पवार और शेलार गुट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ यह डिनर पार्टी रखी थी। इस समय, शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस ने अपनी बात सबके सामने रखने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी दिल की बात कही। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘आज शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस और मैं एक ही मंच पर आए हैं।  थोड़ी बल्लेबाजी हमें भी आती है। 3 महीने पहले भी हमने बल्लेबाजी की थी।’

    एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ लोगों को हमें साथ देखने में दिक्कत हो सकती है। वहीं, शरद पवार के बयान से कुछ लोगों की नींद उड़ सकती है। हमने सभी के आशीर्वाद से वह मैच जीता है। किसी ने खुलकर समर्थन किया तो किसी का दिल से समर्थन रहा।’

    इस बीच, उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और एनसीपी नेता जितेंद्र  आव्हाड  भी चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने पवार और शेलार द्वारा गठित पैनल से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा के नेता एक साथ आकर पवार-शेलार गुट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए सबका ध्यान इस चुनाव पर है।