20 साल पुराना विकास कार्य 5 साल में हल कर दी : पूर्व नगरसेविका रेखा राजन चौधरी

    Loading

    ठाणे : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan Dombivli Municipal Corporation) के वार्ड क्रमांक 45 (Ward No. 45) के कचोरे क्षेत्र की नगरसेविका (Corporator) और महानगरपालिका में महिला बाल कल्याण समिति की  सभापति रही कल्याण बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की जिला अध्यक्ष रेखा राजन चौधरी (Rekha Rajan Choudhary) ने नवभारत से बेबाक बात करते हुए दावा किया कि वार्ड उनके वार्ड में जो विकास कार्य पिछ्ले 20 साल में नही हुआ वह हमने अपने मात्र 5 साल के कार्यकाल (Tenure) में पूरा किया, सड़क, शौचालयों के निर्माण के साथ वार्ड 100 प्रतिशत पानी की समस्या हल कर दी गई हैं, अब पहाड़ी पर भी घरों में पानी पहुंचता हैं, रेखा राजन चौधरी ने बताया कि इस वार्ड में 90 प्रतिशत स्लम परिसर है और उत्तरभारतीय, मराठी, दक्षिण भारतीय के साथ ही सभी भाषा-भाषी अधिकतर गरीब तबके के लोग रहते है, इस वार्ड में टेकरी,पहाड़ी परिसर (Hill Complex) का भी समावेश है, परिसर में पानी की नई पाईप लाइन डलवाकर और टँकी का स्तेमाल कर पहाड़ी पर पानी पहुंचाया दिया गया है पहले लोग भारी मुशीबत उठा कर नीचे से पानी लेकर जाते थे,अब पानी की समस्या 100 प्रतिशत हल कर दी गई है, इसके साथ ही क्षेत्र में पक्की सड़क के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों, गटरों, पक्के खरंजों का निर्माण कराया गया जिससे स्लम एरिया के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। 

    क्या किया गया कार्य 

    1 – पानी की नई पाइप लाइन डलवाकर और पानी की टँकी का स्तेमाल कर पहाड़ी पर घरों में पानी पहुंचाया गया। 

    2 – कुष्ठ रोगियों के लिए मनपा क्षेत्र में  पहला स्वतंत्र  हॉस्पिटल बनवाया गया। 

    3 – क्षेत्र में गटर और नई  ड्रेनिंग लाइन का निर्माण करवाने के साथ ही अवरुद्ध पड़ा 90 फुटा रोड का कार्य पूरा करवाया गया। 

    4 – विश्व हिंदू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक जी सिंघल उद्यान के नाम से भव्य गार्डन के साथ ही ओपन जिम का निर्माण करवाया गया। 

    5 – पक्का रास्ता,खरंजा के साथ ही कई स्लम एरिया के लोगों के लिए कई  सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया। 

    क्या करना है

    1 – पत्रीपूल से लेकर जय भारत नगर (बीएसयूपी) तक सीमेंट कांक्रीट की सड़क का निर्माण कराया जायेगा। 

    2 – तुलसा ढाबा से लेकर वंदिस पैलेस तक का फेस टू का (रास्ता) रोड का निर्माण करवाना हैं। 

    3 – वार्ड क्षेत्र में झोंपड़पट्टी, चालियों को क्लस्टर योजना के तहत विकसित कर स्लम क्षेत्र का कायाकल्प करना हैं। 

    4 – देश की आजादी से पूर्व स्थानीय पहाड़ी पर रहे देश के पहले सशक्त क्रांतिकारी वासुदेव वलवंत फड़के की गुफा के सुशोभीकरण करना है जो प्रस्तावित हैं। 

    5 – गांवदेवी मंदिर से गणेश घाट सागर देवी तक  रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनवाना है जो प्रस्तावित हैं।