ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 38 अवैध प्राथमिक विद्यालय, यहां पढ़ें स्कूलों के नाम

    Loading

    ठाणे : ठाणे ग्रामीण क्षेत्र (Thane Rural Area) में 38 विद्यालय अवैध ( 38 Schools Illegal) पाए गए है। इस संदर्भ में हाल में ही जिला परिषद (District Council) के प्राथमिक शिक्षा विभाग (Primary Education Department) की ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध स्कूलों (Illegal Schools) की सूची घोषित की है। जिसमें अवैध प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं को तत्काल बंद करने और प्राथमिक शिक्षा विभाग को गारंटी जमा करने का आदेश जारी किया गया है। जिला परिषद की ओर से अभिभावकों से भी अपील की गई है, कि वे अपने बच्चों (Children) को अवैध स्कूलों में प्रवेश न दिलाये। क्यों कि इन विद्यालयों की शिक्षा (Education) का कोई मोल नहीं है।  

    इन स्कूलों में न लें एडमिशन

    बता दें, कि मुरबाड, भिवंडी, कल्याण, अंबरनाथ, शाहपुर जैसे जिले के ग्रामीण तालुकों में कुल 38 प्राथमिक विद्यालय अवैध हैं और इन विद्यालयों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला परिषद द्वारा मिली जानकारी अनुसार इन विद्यालयों को मान्यता प्राप्त नहीं है। इन विद्यालयों में शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों को मिले शिक्षा परिणाम पत्र के साथ एडमिशन नहीं दिया जाएगा। इसलिए जिला परिषद ने इन विद्यालयों में एडमिशन लेने से मना कर दिया है। 

    ये विद्यालय अवैध

    ठाणे जिला परिषद के शिक्षा विभाग द्वारा घोषित सूची के अनुसार गोकुल कॉन्वेंट स्कूल, रेनबो इंग्लिश स्कूल, खराद, श्री समर्थ स्कूल, नेवाली अंबरनाथ तालुका में रुद्र इंग्लिश मीडियम स्कूल वांगनी (डब्ल्यू), प्रगति विद्या मंदिर पाले, सनशाइन इंग्लिश स्कूल उमरोली, मुरबाड तालुका में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, भिवंडी तालुका में एमएन तारे इंग्लिश मीडियम स्कूल धमनगाँव, इंग्लिश मीडियम स्कूल कुन्देफाटा, नेशनल इंग्लिश स्कूल दापोडे, लियो इंटरनेशनल स्कूल कल्हेर , लियो हाई स्कूल काल्हेर, वेदिका इंग्लिश मीडियम स्कूल काल्हेर, द विनर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कम्बे, एवेंटुरा नेशनल स्कूल कोन, खान सदरुद्दीन प्राइमरी स्कूल करिवली, अग्निमाता इंग्लिश स्कूल पिंपलास, वीपी इंग्लिश स्कूल पिपनलास, समर्थ विद्यालय तलाई पाड़ा एडु स्मार्ट इंग्लिश स्कूल सावरोली, इकरा नेशनल स्कूल पड़घे, बी. आर. डी. स्कूल घोटसाई, यूनिक इंग्लिश मीडियम स्कूल टिटवाला, केंट ग्लोबल पब्लिक स्कूल गुरवाली, राया इंग्लिश स्कूल, राया, नवज्योति बेथानी विद्यापीठ रुंडे, प्रकाश किड्स स्कूल खडवाली (पूर्व), जीके इंग्लिश हाई स्कूल खडवाली (पूर्व), सावित्रीबाई फुले इंग्लिश प्राइमरी स्कूल म्हरल, सावित्रीबाई फुले इंग्लिश प्राइमरी स्कूल म्हरल, विवेकानंद इंग्लिश हाई स्कूल, नीलम इंग्लिश स्कूल नंदीवली, आदर्श विद्यालय लोढ़ा हेवन निल्जे, डिंगेटी कॉन्वेंट स्कूल कोलेगाँव, सरस्वती इंग्लिश स्कूल दहिसर, आईडीएल इंग्लिश स्कूल पिंपरी, एमआर राणे प्राइमरी स्कूल शाहपुर तालुका में आसनगाँव स्कूल शारदा इंग्लिश मीडियम स्कूल शेरे, एमजे वर्ल्ड स्कूल आदि अवैध स्कूल घोषित किया गया है।