fraud
Representative Photo

    Loading

    ठाणे: सिम कार्ड ब्लॉक ना हो, इसके लिए एक लिंक के जरिए 11 रुपये का मोबाइल रीचार्ज कराने का झांसा देकर एक ऑनलाइन ठग ने ठाणे जिले के रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक से 6.25 लाख रुपये ठग लिए।

    पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ नागरिक पहले लिंक के जरिए अपना फोन रीचार्ज नहीं कर सके, जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ठग को कॉल किया जिसने उन्हें दूसरा लिंक दिया। इस लिंक की मदद से ठग ने वरिष्ठ नागरिक का फोन ‘एक्सेस’ (अपने नियंत्रण में) किया और उनके खाते से 6.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

    ठाणे शहर पुलिस के जन संपर्क अधिकारी जयमाला वसावे ने बताया कि घटना इस साल 26 जुलाई की है, लेकिन इस संबंध में शिकायत शनिवार को कलवा थाने में दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।