महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना की रफ्तार पड़ी सुस्त, 24 घंटे के भीतर सिर्फ तीन केस दर्ज

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) के ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,685 हो गई है। 

    एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये मामलों की पुष्टि सोमवार को हुई। जिले में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 11,879 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,449 है जबकि मृतक संख्या 3,392 है। 

    गौर हो कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 99 नए मरीज़ मिले और किसी भी शख्स की संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 180 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में इलाजरत मामलों की संख्या 1300 से नीचे चली गई है।