neocov-new-coronavirus-a-new-corona-virus-found-in-south-africa-spreading-rapidly-1-in-3-die
File Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) के ठाणे जिले (Thane District) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए, जिससे वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,09,795 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

    उन्होंने बताया कि ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का एक भी मामला नहीं दर्ज किया गया, जिससे जिले में मृतकों की संख्या 11,895 पर बनी रही। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। 

    एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,63,612 पर पहुंच गए, जबकि मृतकों की कुल संख्या 3,407 पर बनी हुई है। (एजेंसी)