कोरोना के संक्रमण के कारण मनपा की ई-साइकिल सेवा बंद

Loading

नवी मुंबई. मनपा के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए ई- साइकिल व बाइक सेवा शुरू की गई थी. जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था, लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मनपा ने अब इस साइकिल और बाइक सेवा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. कोरोना के संक्रमण के खत्म होने पर यह सेवा फिर से शुरू की जाएगी.

 गौरतलब है कि मनपा के द्वारा युलू बाइक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से मनपा के क्षेत्र में ‘साइकिल किराया सेवा’ के तहत ई-साइकिल और बाइक सेवा शुरू की गई थी. जिसका प्रथम 30 मिनट का किराया 10 रुपए तय किया गया था. जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद मनपा ने ई-साइकिल व बाइक की संख्या को बढ़ाने का काम किया था.

कोरोना फैलने का खतरा

 मनपा के उपायुक्त दादासाहेब चबुकस्वार के अनुसार मनपा की ई-साइकिल व बाइक का इस्तेमाल अलग-अलग लोग करते रहते थे.कोरोना के संक्रमण काल में इसके इस्तेमाल से कोरोना के विषाणु के फैलने का खतरा हो सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल के निर्देश पर इस सेवा को अस्थाई रूप से बंद किया गया है.