Maharashtra Corona Updates: NMMC's initiative, financial help will be given to the children orphaned due to Corona

Loading

नवी मुंबई. अनलॉक-1 के तहत राज्य सरकार के द्वारा कंटेनमेंट जोन के बारे में नए नियम लागू किए गए हैं. जिसकी बदौलत मनपा के क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटने लगी है. पहले मनपा के क्षेत्र में 111 कंटेनमेंट जोन थे, अब यह संख्या 23 तक पहुंच गई है.

मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बेलापुर विभाग में 2 कंटेनमेंट जोन है. जिसमें करावे गांव व दीवाल पाड़ा गांव शामिल हैं. नेरुल विभाग में शिरावने गांव, सेक्टर 23, गांधीनगर,सारसोले, शिवाजी नगर, कुकशेत प्लॉट नंबर 253 व सेक्टर 20 सी स्थित तुकाराम भगत बिल्डिंग कंटेनमेंट जोन में शामिल है.  

8 कंटेनमेंट जोन तुर्भे विभाग में

तुर्भे विभाग में सेक्टर- 20, 21, 22, हनुमान नगर, ड्रम गली, अंबेडकर नग -इंदिरा नगर व पावने गांव की अष्टविनायक चाल के रूम नंबर 553 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. जबकि कोपरखैरने सेक्टर- 19 साईं दीप सोसाइटी, ऐरोली के पंचशील नगर- कतकारीपाड़ा,ऐरोली गांव व दीघा की नामदेव वाड़ी व बिंदु माधव-संजय गांधी नगर जोन में रखा गया है.