पीपीई किट के मरीजों से वसूले तिगुने दाम

Loading

मनसे ने की कार्रवाई की मांग    

ठाणे. कोविड 19 से ग्रसित मरीजों के उपचार के दौरान निजी अस्पतालों में पीपीई किट का कीमत तिगुना दरों में मरीजों से वसूलने का सनसनी खुलासा होने पर मनसे ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों व फूड ड्रग्स विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. इसके साथ ही इस विषय पर तत्काल कार्रवाई नहीं किये जाने पर मनसे अपने स्टाईल से इन मनमानी तरीके से मरीजों से बिल वसूलने वाले लोगों को सबक सिखाने की चेतावनी भी दी है. 

ठाणे शहर स्थित अंबिकानगर परिसर के स्वस्तिक अस्पताल में 11 जून से 17 जून तक कोविड 19 से ग्रसित मरीज का उपचार किया गया, जिसमें बाकी बिल के अलावा 49 हजार 350 रुपये मात्र पीपीई किट के लगे थे.  जिसकी शिकायत पीड़ित रोगी के परिजनों ने मनसे विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष संदीप पाचंगे से की. पाचंगे द्वारा अस्पताल में पूछे जाने पर 2350 रुपये की जानकारी मिली. जबकी इस किट की कीमत बाजार में 750 रुपये से लेकर 800 है. इसकी शिकायत मनपा उपायुक्त विश्वनाथ केलकर व फूड ड्रग्स की सहायक आयुक्त माधुरी पवार से मिलकर संबंधित अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने की मांग किया है. इस विषय पर कार्रवाई प्रशासन ने तत्काल करने के लिए आश्वासन पाचंगे को दिया है.