बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने गए महावितरण के वरिष्ठ तकनीशियन की पिटाई

    Loading

    उल्हासनगर : बिजली आपूर्ति (Power Supply) करने वाली कंपनी (Company) महावितरण (Mahavitaran) के अधिकारियों (Officers) और  कर्मचारियों (Employees) से आए दिन ग्राहकों (Customers) द्वारा गाली गलौज करना, बिल का तगादा करने पर मारपीट किए की घटनाए देखने और सुनने को मिल रही ही है।

    कुछ इसी तरह की घटना मनोर के पास सावेर पवारपाड़ा में  हुई है जहां बिजली चोरी (Electricity Theft) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महावितरण के एक वरिष्ठ तकनीशियन (Senior Technician) को एक व्यक्ति ने लाठी से पीटा है।

    मनोर के वरिष्ठ टेक्नीशियन सुदाम पुंजारा के साथ उक्त घटना हुई। पुंजारा की शिकायत पर पुलिस ने दिनेश माणिक पवार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और हथियार से धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला शनिवार की शाम का है। गौरतलब है कि बिजली चोरी के ऐसे कई मामले सामने आये है, जहां कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है।