
मुंब्रा: दिवा (Diva) में फैली गंदगी और जमा कचरे के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके चलते बीमारियों के बढ़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मुंब्रादेवी कॉलनी रोड पर गटरों की साफ-सफाई न होने से गटरों का गंदा पानी (Sewer water) सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर पसरे गंदे पानी व कचरे के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। गटरों की साफ सफाई को लेकर दिवा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रोशन प्रभाकर भगत ने दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त को पत्र दिया। दिए गए निवेदन में कीटनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग की भी मांग की है।
मुंब्रादेवी कॉलोनी रोड से बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं का आगमन और विसर्जन होता है। लेकिन गटरों की समुचित साफ सफाई न होने से गटर का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। इसके साथ बीमारियों के बढ़ने की प्रबल संभावना बनी हुई है।