KDMC

    Loading

    कल्याण: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan-Dombivli Municipal Corporation) में बारवी बांध परियोजना (Barvi Dam Project) से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए अधीक्षण अभियंता एम.ए.वी.एम., मुपरवी, डोंबिवली से 119 अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई थी। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC)द्वारा प्राप्त सूची में अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच, चरित्र सत्यापन रिपोर्ट आदि का मामला सुलझाया गया और निपटारे के बाद कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की स्थापना में 99 योग्य उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती (Recruitment to Posts) किया गया हैं।

    इनमें जूनियर इंजीनियर (आर्किटेक्चरल)-2, इलेक्ट्रीशियन-1, एएनएम-2, सेकेंडरी टीचर (हिंदी)-2, क्लर्क टाइपिस्ट-12, अकाउंट्स क्लर्क-2, एमपीडब्ल्यू  – 10, सुरक्षा गार्ड – 16, कांस्टेबल – 20, बहुउद्देश्यीय कर्मचारी – 32, आदि  के साथ  कुल 99 अभ्यर्थियों की कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में नियुक्ति होने से बारवी बांध परियोजना से प्रभावित अभ्यर्थियों में संतोष का माहौल है।

    इन्हें भी जारी किए गए नियुक्ति पत्र 

    इसी प्रकार केडीएमसी के अपर आयुक्त मंगेश चितले द्वारा हाल ही में स्थापना सूची में सफाई कर्मचारी के स्वीकृत और रिक्त पद पर 14 उम्मीदवारों को कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की सेवा में समायोजित करने के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए।  इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग की उपायुक्त अर्चना दिवे, सहायक कर आयुक्त इंद्रायणी उपस्थित थी।