maharashtra police
File Photo : महाराष्ट्र पुलिस

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नौ वर्ष पहले परिवार को बताए बिना अपना घर छोड़कर चले गए एक व्यक्ति का पता लगाकर उसे पुन: परिवार से मिलवाया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वाशी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चंदेरकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृगेश तानाजी 2014 में किसी को बिना बताए घर छोड़कर चला गये थे और इसके बाद उनके परिजन ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग जगहों पर रहा, इस बीच उसके बारे में जानकारी लेने के लिए परिवार थाने के चक्कर लगाता रहा। व्यक्ति के परिवार में माता, पिता, पत्नी, भाई और बेटी हैं। उन्होंने बताया कि वाशी पुलिस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर उसकी मौजूदगी का पता लगाने की कोशिश की और आखिरकार उन्हें मुंबई के उपनगर अंधेरी में उसके होने की जानकारी मिली।

अधिकारी के अनुसार पुलिस को हाल में सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति एक केन्द्र में रेकी की कक्षाओं के लिए रविवार को अंधेरी आएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस उस केन्द्र पर पहुंची और उसे वहां वह व्यक्ति मिल गया। इसके बाद व्यक्ति को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। परिवार ने व्यक्ति को उनसे मिलवाने के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया है। तानाजी ने घर क्यों छोड़ा था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। (एजेंसी)