1 जून को ठाणे शहर के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति बंद, पढ़ें डिटेल

    Loading

    ठाणे : ठाणे शहर (Thane City) के कई भागों में 1 जून को 24 घंटे पानी सप्लाई (Water Supply) बंद रहेगी। महानगरपालिका (Municipal Corporation) की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्टेम प्राधिकरण द्वारा वर्षा पूर्व बिभिन्न मरम्मत (Various Repairs) कार्य को किया जाना है। इसके अंतर्गत ठाणे महानगरपालिका की रॉ वॉटर पाईप लाईन (Raw Water Pipeline) में कल्याण फाटा भिवंडी NH -4 पर होने वाले लिकेज को बंद करना, टेमघर स्थित सब स्टेशन में अत्यावश्यक कार्य, टेमघर जलशुध्दिकरण केंद्र में रॉ वॉटर (PAC) पाईप लाईन पर जलमापक लगाना, टेमघर जलशुध्दिकरण केंद्र के सैंड फिल्टर की मरम्मत, बाप गाँव के करीब रॉ वॉटर पाईप लाईन को जोड़ना है। इस कार्य के चलते 1 जून सुबह 9 बजे से गुरूवार 2 जून सुबह 9 बजे तक शटडाऊन रहेगा 

    इन इलाकों में बंद रहेगी पानी की आपूर्ति

    परिणामस्वरूप बुधवार सुबह 9 से गुरूवार सुबह 9 बजे तक घोडबंदर रोड, पातलीपाडा, हिरानंदानी इस्टेट, समतानगर, गांधीनगर, सिध्दांचल, आकृती, सिध्देश्वर, जॉनसन, इटर्निटी, ब्रह्मांड, विजयनगरी, गायमुख, बालकुम, कोलशेत, आजादनगर, ऋतुपार्क, जेल, साकेत, रुस्तमजी, इंदिरानगर, लोकमान्यनगर, श्रीनगर, डिफेन्स कालोनी, येऊर, विठ्ठल क्रिडा मंडल, सुरकुरपाडा, कलवा और मुंब्रा के कुछ भागों में 24 घंटे पानी बंद रहेगा। 

    इसके साथ ही अगले दो दिनों तक उक्त परिसर में पानी का दबाव कम बना रहेगा। महानगरपालिका प्रशासन ने लोगो से पानी का भंडारण कर सहयोग करने की अपील की है।