Coronavirus
File Pic

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जारही है। बुधवार को राज्य में चार और संक्रमितो की बढ़ोतरी हो गई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है। इस बात की जानकारी बुधवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसके पहले बीते मंगलवार को आठ मामले सामने आये थे। 

    एक ओर जहां ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़े हुए दिखाई देरहे हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 925 मामले सामने आएं हैं, वहीं 10 लोगों की मौत हुई है। एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण एक्टिवा केसों की संख्या 6,467 रह गई है। 

    महाराष्ट्र में 32 ओमिक्रॉन केस

    ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 32 हो गई है। इसमें से सबसे ज्यादा 16 मामले मुंबई में सामने आए हैं। जबकि पिंपरी चिंचवड़ में (10), पुणे शहर (2), कल्याण डोम्बिवली (1), नागपुर (1), लातूर (1) और वसई विरार में (1) केस मिला है। हालांकि, इनमें से 9 लोगों की RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।