Lumpy
File Pic

    Loading

    आष्टी शहीद (सं). तलेगांव परिसर में पालतु पशुओं पर लम्पी संक्रमण ने आक्रमण कर दिया है़ अब तक 20 पशुओं पर लम्पी का संक्रमण देखने मिला. वहीं एक बैल की मौत हो गई. परिणामवश क्षेत्र के पशुपालकों में चिंता बढ़ गई है.

    पशुसंवर्धन विभाग से लम्पी पर प्रभावी उपाय योजना करने की मांग पशुपालक कर रहे है़ तलेगांव परिसर में 20 पालतु पशुओं पर लम्पी की बीमारी पायी गई है़ इसकी चपेट में आकर किसान अंकुश हरि बुले के बैल की मौत हो गई. दूसरा बैल भी लम्पी से पीड़ित है.

    3 अक्टूबर को पहला बैल लम्पी की चपेट में आ गया़ उसके इलाज के लिये अब तक दस हजार रुपये खर्च होने के 19 अक्टूबर को बैल ने दम तोड़ दिया़ वहीं दूसरे बैल का टीकाकरण हो चुका है़ परंतु उसे भी लम्पी ने अपनी चपेट में ले लिया़ लम्पी से क्षेत्र के गोपालक चिंतित है़ लम्पी पीड़ित पशुओं पर इलाज चल रहा है.

    तलेगांव में पशुसंवर्धन विभाग के कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण मुहिम चलायी गई है़ परंतु टीकाकरण के बाद भी पशुओं पर लम्पी की बीमारी होने की बात सामने आयी है.