Two road accidents, 11 killed, many injured in northwest Pakistan
File Photo

Loading

वर्धा. जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ के साथ ही पुलिस विभाग ने भी हेलमेट सख्ती पर जोर दिया है़ पिछले 5 वर्षो में करीब 1,039 सड़क हादसे हुए है़ं इसमें 431 लोगों ने अपनी जान गंवाई है़ सर्वाधिक मृत्यु हेड इन्जुरी के कारण घटी है़ इसे देखते हुए 1 मई से जिले में हेलमेट सख्ती का निर्णय लिया गया है़ जिले में हेलमेट सख्ती की मुहिम पुलिस विभाग ने हाथ में ली है़ 1 मई से जो बिना हेलमेट वाहन चलाएगा, उसके खिलाफ जुर्मानात्मक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बढ़ते सड़क हादसे व मृत्यु के कारण यह फैसला लिया गया है़ जिले से नागपुर-अमरावती, नागपुर-तुलजापुर, नागपुर-हैदराबाद, वर्धा-औरंगाबाद व समृध्दि महामार्ग गुजरता है़ इन महामार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन होता है़ इसके अलावा अन्य छोटे मार्गों पर भी वाहनों का परिवहन होता है.

कई बार हादसों में दुपहिया सवार हेलमेट न पहनने के कारण मृत्यु का शिकार हो जाता है़ इससे बचने के लिये पुलिस विभाग ने 1 मई से यह विशेष मुहिम हाथ में ली है़ इस पर कड़ाई से अमल किया जाएगा़ जो नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.