Rain Water on Road

    Loading

    वर्धा. सोमवार को दोपहर 15 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से विट्ठल मंदिर रोड पाषाण चौक परिसर स्थित क्षतिग्रस्त नाली भर जाने से पानी सड़क पर आ गया, जिससे सर्वत्र गंदगी का माहौल बन गया था़ निरंतर शिकायत के बावजूद समस्या की ओर अनदेखी किए जाने से नागरिकों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है.

    पिछले अनेक वर्षों से हवालदारपुरा पाषाण चौक परिसर में नाली की समस्या गंभीर बनी हुई है़ नाली क्षतिग्रस्त होने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है. सोमवार को बारिश के कारण नालियां पूर्णत: भर गई थी़ इस दौरान नाली चोकअप हो जाने से गंदा पानी सड़क पर फैल गया था़ परिसर में बदबू की फैलने से आवागमन करते समय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

    सड़क पर हो रहा जलभराव

    मार्ग पर भूमिगत गटर योजना का कार्य पूर्ण करने के लिए खुदाई कार्य किया गया. किंतु मरम्मत कार्य घटिया दर्जे का किया गया है़ साथ ही नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी बहकर नहीं जाता़ परिणामश थोड़ी सी वर्षा होने पर भी जलभराव की गंभीर समस्या मार्ग पर निर्माण हो जाती है़ समस्या पर ध्यान देना जरूरी हो गया है.