fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वर्धा. क्रेडिट कार्ड के जरिए 2 लाख 96 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सेवाग्राम पुलिस थाना के अंतर्गत उजागर हुआ है. इस प्रकरण में महिला की शिकायत पर सेवाग्राम पुलिस ने टोल फ्री नंबर व मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया. जानकारी के अनुसार सेवाग्राम रोड स्थित पेट्रोल पंप के पिछे निवासी वी. हिमाबिंदू (44) महिला के पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है. साथ ही महिला को एक्सिस बैंक की तरफ से दूसरा क्रेडिट कार्ड भी मिला है.

    महिला ने पहले क्रेडिट कार्ड का बैलेंस नए क्रेडिट कार्ड में ट्रान्सफर करने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुई. पश्चात 7 जून को महिला के मोबाइल पर 1860-500-5555 टोल फ्री नंबर से कॉल आया. इससे सामने के व्यक्ति ने एक्सिस बैंक से बात करने की बात कही. सर्वर डाऊन होने की वजह से ट्राजेक्शन नहीं हो पाया, जिससे अब प्रोसेस करने की बात महिला से की. इस दौरान महिला के वॉटस एप पर 9134429280 से लिंक भेजी गई.

    लिंक पर क्लिक करना पड़ा महंगा

    महिला ने लिंक पर क्लिक कर प्रोसेस किया. पश्चात शाम 6.30 बजे महिला को एक्सिस बैंक कॉल सेंटर से कॉल आया और पूछा कि आपने दोनों क्रेडिट कार्ड से ट्राजेक्शन किये है क्या, जिससे महिला चौंक गई. परंतु कुछ समय में ही महिला के पहले क्रेडिट कार्ड से 99 हजार 519 रुपए, पश्चात 48480 रुपए, तीसरी बार 48477 रुपए सहित कुल 1 लाख 96 हजार 743 रुपए विड्राल हुए. पश्चात दूसरे क्रेडिट कार्ड से 99519 रुपए सहित कुल मिलाकर 2 लाख 96 हजार 262 रुपए विड्राल किए गए. इससे धोखाधड़ी होने की बात महिला के ध्यान में आयी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.