Liquor Smuggling

Loading

वर्धा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर कार से अवैध रूप से शराब की ढुलाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ इस कार्रवाई में कुल 10 लाख 46 हजार रुपयों का माल जब्त किया.

जानकारी के अनुसार हिंगणघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौजा फुकटा गांव की ओर नाकाबंदी कर छापा मारा़ इस दौरान कार क्रमांक एमएच 27 एच 9020 की तलाशी ली गई़ जिसमें बिना परमीट देसी शराब की ढुलाई की जा रही थी.

आरोपी यवतमाल के ताजबाग नगर निवासी शेख असरार शेख अकबर मिया, वडनेर निवासी प्रफुल्ल उर्फ पप्पू जीवतोड़े को गिरफ्तार किया है़ इस कार्रवाई मे 36 हजार रुपयों की शराब व कार ऐसा कुल 10 लाख 46 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अप्पर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के निर्देशानुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी के दस्ते के अश्विन सुखदेवे, स्वप्नील जीवने, समीर कुरेशी ने की.