Desi Katta Seized

Loading

वर्धा. खुपिया जानकारी के आधार पर तारफैल स्थित एक मकान पर छापा मारते हुए पुलिस ने दो देशी कट्टे व 10 जिंदा कारतूस जब्त किये. उक्त कार्रवाई को अपराध शाखा पुलिस ने देर रात्रि अंजाम दिया. प्रकरण में तड़ीपार आरोपी के साथ अन्य एक को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से शहर में खलबली मच गई है.

जानकारी के अनुसार आनंदनगर निवासी शेख रहीम शेख रशीद (38) को दो वर्षों के लिए जिले से तड़ीपार कर दिया था. बावजूद इसके वह आदेश का उल्लंघन कर तारफैल निवासी सहाना परवीन शेख के घर आया था. उसके पास पिस्तौल होने की भनक पुलिस को लगी. आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था. पुलिस ने दबीश कर मकान पर छापा मार दिया. शेख रहीम शेख रशीद को दबोचा गया. उससे एक देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में उसने बताया कि, एक कट्टा साहाना शेख के मकान में रखा हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने दूसरा कट्टा व पुन: पांच जिंदा कारतूस जब्त कर लिए.

1.20 लाख का माल बरामद

पुलिस ने दो देशी कट्टे, दस जिंदा कारतूस, दो मैग्झिन व एक मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया़  कट्टे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि, पुलगांव के साप्ताहिक बाजार निवासी हमीद तुकड्या शहा (41) से खरीदने की बात कही़  इसके आधार पर पुलिस ने दूसरें आरोपी को भी हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआय संजय गायकवाड़, साइबर थाने के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के निर्देश पर पीएसआय उमाकांत राठोड, सलाम कुरेशी, पुलिस कर्मी हमीद शेख, नरेंद्र पाराशर, गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, मनोज धात्राक, अरविंद येणूरकर, यशवंत गोल्हर, रितेश शर्मा, पवन पन्नासे, महादेव सानप, मनीष कांबले, गोपाल बावणकर, संजय बोगा, अमरदीप पाटिल, नितिन ईटकरे, मंगेश आदे, अभिषेक नाईक, विनोद कापसे, गजानन दरणे, गणेश खेबले, अल्का कुंभलकर ने अंजाम दिया. 

आरोपी पर 15 मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपी शेख रहीम शेख रशीद के खिलाफ विविध पुलिस थानो में करीब 15 गंभीर मामले दर्ज है. उसे दो वर्ष के लिये जिले से तड़ीपार किया गया था. उक्त आदेश का उल्लंघन कर वह शहर में मुक्त विचरण कर रहा था.