File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. वर्धा शहर पुलिस व सेलू पुलिस ने विविध जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से नगद राशि सहित सामग्री जब्त की. जानकारी के अनुसार वर्धा पुलिस ने अशोकनगर निवासी शक्ति सुरेश खंडारे (41), स्टेशन फैल शेख रहीम शेख इब्राहिम (66) तथा बुरड मोहल्ला निवासी किसन बारकु मसराम (52) को गिरफ्तार किया. वहीं सेलू पुलिस ने वार्ड क्रमांक 3 निवासी मंगेश सुरेश बोकडे (25) को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के पास से नगद राशि सहित सामग्री जब्त की.