Mass Suicide: In Chhattisgarh, a mother took a terrible step, committed suicide along with her five daughters
Representative Picture

    Loading

    वर्धा. जिले में विविध पुलिस थाना क्षेत्र में आत्महत्या के पांच मामले प्रकाश में आये़  इनमें से दो ने फांसी लगाकर तो तीन लोगों ने जहर गटककर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली़  देवली थाना क्षेत्र के बोपापुर दिघी निवासी प्रवीण लक्ष्मण पिंपलकर (30) ने घर में ही जहर गटक लिया़ यह ध्यान में आते ही परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल करवाया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ.

    दूसरी घटना देवली थाना क्षेत्र के ही टाकली खोडे में सामने आयी़  जहां उमेश सुधाकर चौधरी (32) ने जहर गटक लिया़ उसे तुरंत सावंगी के अस्पताल में दाखिल करवाया़ परंतु इलाज के दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया़ आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया़ दोनों प्रकरणों में देवली पुलिस जांच कर रही है.

    आर्थिक समस्या से तंग आकर लगाई फांसी

    रामनगर थाना क्षेत्र में आर्थिक समस्या से तंग आकर चिंतित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ सिंदी मेघे के थूल लेआउट निवासी अक्षय चिंतामन फुलझेले (27) ने मकान के स्टोर रूम में फांसी लगा ली़  यह ध्यान में आते ही परिसर में खलबली मच गई़  अक्षय ने चौपहिया कार खरीदी थी़  परंतु इसके हफ्ते न भर पाने के कारण कंपनी कार उठाकर ले गई़ वह काफी आर्थिक परेशानी में था़  यह चिंता उसे खाये जा रही थी़  इसके चलते उसने आत्महत्या करने की जानकारी है़  प्रकरण में रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

    दूसरी ओर कारंजा थाना क्षेत्र के तरोडा में युवक ने फांसी लगा ली़  मृतक उमेश दिनकर सिरसाम (35) बताया गया़  उसने 19 अगस्त को घर में ही फांसी लगा ली़  उमेश यह शराब का आदी था़  प्रकरण में कारंजा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. 

    युवती ने गटककर की आत्महत्या

    जन्माष्टमी के दिन ही युवती ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली़  उक्त मामला हिंगनघाट के संत ज्ञानेश्वर वार्ड में सामने आया़  मृतक ऋतुजा संजय कर्डिले (21) बताया गया़  मूलत: हडस्ती निवासी कर्डिले परिवार हिंगनघाट के संत ज्ञानेश्वर वार्ड में किराये से निवासित है़  19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मकान मालिक के यहां भोजन था़  ऋतुजा भी भोजन कर घर लौटी़  परंतु उसने घर पहुंचते ही कीटनाशक द्रव्य प्राशन कर लिया़  यह बात ध्यान में आते ही पिता संजय उसे लेकर उपजिला अस्पताल में पहुंचे़  जहां चिकित्सक ने ऋतुजा को मृत घोषित कर दिया़  आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया़  हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.