दूकानों से 7 किलो प्लास्टिक जब्त, सिंदी नप की कार्रवाई

Loading

वर्धा. प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. इससे नगर परिषद प्रशासन ने दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 7 किलो प्लास्टिक जब्त किया़  इसके आगे भी प्लास्टिक का उपयोग करने पर जुर्माना ठोंककर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई.

नप प्रशासन ने प्लास्टिक प्रतिबंध नियमों पर अमल करते हुए सिंदी शहर के किराना दूकान, फार्मसी, फुटपाथ दूकान, पानटपरी, सब्जी दूकान व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर छापामार कार्रवाई की. इसमें 7 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया है.

नप प्रशासन संचालनालय के पत्र के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पाबंदी के तहत केंद्रीय व महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को सूचना दी गई है. सितंबर 2023 से नवंबर 2023 तक सिंगल यूज प्लास्टिक पाबंदी पर अमल मुहिम प्रति माह चलाने के निर्देश जारी किए है.  इसके तहत नगर परिषद सिंदी की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पाबंदी पर अमल जांच मुहिम चलाई जा रही है.

सिंदी शहर के लोगों को मुख्याधिकारी मधुकर ठाकरे ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया. कार्रवाई टीम में मुख्याधिकारी मधुकर ठाकरे के मार्गदर्शन में प्रशासकीय अधिकारी नंदकिशोर चव्हाण, प्रशासकीय अधिकारी अश्विनी आईटवार, स्वच्छता विभाग प्रमुख मोहसीन खान, नगर रचना अभियंता अनुराग गजभिये, लेखापाल अनुप कांबले, सुभाष कवठेकर, नीलिमा राडे, आकाश रावले, भूषण तूर्क्याल, अभय रामटेके, इंद्रकुमार पालीवाल व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने की.