
वर्धा. जिले में कोरोन की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है़ प्रतिदिन बडी संख्या में कोरोना मरिज मिल रहे है़ मृतकों का आंकडा भी थमने का नाम नहीं ले रहा़ प्रशासन हरसंभव उपाययोजना के प्रयास कर रहा है़ बावजूद इसके स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही़ 1 से 24 मार्च तक जिले में 74 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई है़ जबकि 4 हजार 884 नए संक्रमित पाये गए़ यह सभी आंकड़े होश उड़ानेवाले है.
बता दें कि, दिसंबर 2020 तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ गई थी. इससे प्रशासन व नागरिक राहत महसूस करने लगे़ परंतु 2021 साल में फरवरी तथा मार्च में जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है़ मार्च माह में स्थिति अत्यंत चिंताजनक हुई है.
उल्लेखनीय यह कि, बाधितों के साथ साथ मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इससे प्रशासन पूरी तरह से सकते में आ गया है़ इन आंकड़ों ने प्रशासन के होश उड़ा दिए है़ं अब जनता को भी कोरोना आंकड़ों से सुध लेने की जरूरत जताई जा रही है़ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की चिंता कर कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान जिला प्रशासन ने किया है.
सर्वाधिक मरीज शहरी क्षेत्रों से
जिले में दिसंबर 2020 में कोरोना से मृत्यु की संख्या 270 थी, जो जनवरी 2021 से मार्च के अंत तक बढ़कर 416 पर पहुंची है़ इसके साथ ही बाधितों की संख्या 17 हजार 236 हो गई़ इसकी तुलना में कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 15 हजार 117 बताई जा रही है़ जनवरी व फरवरी में 36-36 मृत्यु दर्ज की गई थी़ जबकि मार्च माह में अब तक 74 लोगों की जान कोरोना ने ली़ जबकि 4884 नए मरीज मिले हैं तथा 4219 ने कोरोना को मात दी़ इसमें सर्वाधिक मरीज शहरी क्षेत्र में पाये जा रहे है.
माह मृत्यु बाधित मुक्त
जनवरी 36 1067 976
फरवरी 36 2263 1476
मार्च 74 4484 4219
कुल : 146 7814 6671