2 माह में 75,000 को मिलेगा लाभ, सरकारी योजना अभियान मेला की पहल

Loading

वर्धा. सरकारी योजना जनाभिमुख करते हुए उस पर गति से अमल करने के लिये ‘मेला सरकारी योजना का, आमजनों के विकास का’ अभियान चलाया जा रहा है़  इस अभियान के अंतर्गत जिले में 75 हजार लाभार्थियों को विविध सरकारी योजनाओं का लाभ अल्प समय में एक ही समय दिया जाने वाला है़  इसके लिये जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में सभी विभाग प्रमुखों की जायजा बैठक ली गई.

इसमें निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल भोसले, आदिवासी विकास विभाग के प्रकल्प अधिकारी दीपक हेडाऊ, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी प्रभाकर शिवणकर, जिला सूचना अधिकारी मंगेश वरकड, जिला महिला व बालविकास अधिकारी प्रशांत विधाते, मुख्याधिकारी राजेश भगत सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे़ आम जनता को विविध सरकारी कार्यालय में विविध प्रकार के काम रहते है़  इसके लिये उन्हें बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते है़.

इसमें समय व पैसों की बर्बादी होती है़  लोगों को एक ही जगह पर तय अवधि में यह सुविधा उपलब्ध होनी चाहिये. इसलिये 15 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है़  इसके लिये जिले में विविध विभागों को उद्देश्य निश्चित किए गए है़ अभियान के अंतर्गत विभागों को लाभार्थियों से आवेदन लेकर अभियान काल में इस पर अमल करना है़ इसके लिये जिलास्तर, तहसीलस्तर, आपले सरकारी सेवा केंद्र, सेतु, सुविधा केंद्र चालकों का भी प्रशिक्षण लिया जा रहा है़ हर तहसील स्तर पर दो दिन का विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा़  जहां सभी विभागों के सेवा देने वाले अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर तत्काल सेवा उपलब्ध कराएंगे.

जनकल्याण कक्ष की होगी स्थापना 

जिले में करिब 75 हजार लाभार्थियों को विविध सरकारी योजना का लाभ दिया जाने वाला है़  नागरिकों की सुविधा के लिये जिला, तहसील स्तर पर जनकल्याण कक्ष स्थापन किया जाएगा़  ग्रामस्तर पर पटवारी , ग्रामसेवक, कृषि सहायक, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका आदि विविध कर्मियों के जरिये गांव के प्रत्येक मकान तक अभियान की जानकारी पहुंचाई जाएगी़  इसके लिये कालबद्ध कार्यक्रम तैयार किया गया है़  15 मई तक अभियान की जनजागृति, कर्मियों का प्रबोधन, लाभार्थियों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे़ पश्चात सभी आवेदनो पर कार्रवाई की जाएगी़  नागरिकों से अभियान में शामिल होकर विविध योजना, सेवा का लाभ लेने का आह्वान जिला प्रशासन ने किया है.