Aadhaar registration of stuck children, delay in registration of 19,000 children
File Photo

  • नए नियमों से राहत, एक क्लीक पर पोषाहार-स्वास्थ्य सेवा

Loading

वर्धा. सरकार के नए नियमों के अनुसार अब प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के आधार कार्ड निकाले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी़  इस निर्णय से बच्चों के अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी़ उनकी आधार कार्ड निकालने की भागदौड़ बचेगी़  जिले में कुल 1,281 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 69 हजार 867 बालकों का पंजीयन किया गया है़ आधार कार्ड सभी के लिए एक अहम दस्तावेज व अनिवार्य बन गया है़  बैंक व्यवहार से लेकर स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए हर जगह आधार कार्ड की मांग की जाती है़  सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी आधार के बिना कोई विकल्प नहीं है.

शून्य से 6 आयु वर्ग के बच्चों को सुविधा

आधार नहीं तो कई बार लाभार्थी को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ता है़ आधार कार्ड सबके पास हो, कोई भी किसी भी योजना के लाभ से वंचित ना रहें, इसलिए अब बच्चों का आधार कार्ड आंगनवाड़ी केंद्र में निकाला जाएगा़  उक्त निर्णय केंद्र सरकार के एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना विभाग ने लिया है़ इस निर्णय के अनुसार शून्य से 6 वर्ष आयु के बच्चों का आधार कार्ड आंगनवाड़ी में ही निकाला जाने वाला है़ शासन के इस निर्णय के कारण जिले के शहरी व और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत होगी. 

आसानी से मिल पाएगा योजना का लाभ

एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के सभी योजना जोड़कर इसका लाभ बच्चों तक पहुंचना आधार निकालने के पीछे का उद्देश्य है़  इसमें बच्चों की जानकारी, वजन, स्वास्थ्य जांच, आहार का प्रमाण आदि का समावेश रहेगा़ बच्चों की जानकारी आंगनवाड़ी सेविकाओं की ओर से प्रस्तुत की जाती है़ अब आधार कार्ड से संपूर्ण जानकारी लिंक की जाएगी़  इससे एक क्लीक पर बच्चों को सभी योजना का लाभ आसानी से मिलेगा. 

केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाएगी किट

जिले में कुल 1,281 केंद्रों में 69,867 बालकों का पंजीयन बताया जा रहा है़  जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं निकाले गए उनके आधार कार्ड केंद्र में ही निकाले जाएंगी़  इसके लिए केंद्र सरकार किट भेज रहा है़  इसके उचित प्रशिक्षण के बाद एंजेसी के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड निकाले जाएंगे.