Action: Action on 300 people moving without masks

  • बिना मास्क घूम रहे थे, विविध चौराहे पर दल तैनात, सोमवार को भी होगी कार्रवाई

Loading

वर्धा. कोरोना की पार्श्वभूमि पर अब प्रशासन फिर सख्त हो गया है. जिसके तहत गत दो दिनों से नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है. रविवार को भी बिना मास्क घूम रहे 300 लोगों पर कार्रवाई की गई. 

रविवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न परिसर में कार्रवाई शुरु हुई. जिसके तहत विविध चौराहे पर दल तैनात है. बगैर मास्क घुम रहे तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर राजस्व, नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई शुरु की. सुबह के समय वर्धा शहर थाना के पुलिस थाना के सामने, उडान पुल, बोरगांव पुलिस चौकी के समक्ष, गांधी पुतला, धुनीवाले मठ चौक, इतवारा चौकी के समक्ष, रेलवे स्टेशन के समक्ष फिक्स पॉईंट लगाकर बिना मास्क घुमनेवाले 101 लोगों खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. उनकी ओर से 20 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसुला गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, पुलिस उपनिरीक्षक चनोर, मांढरे, ज्योति देवकुले, राजू वैरागडे, श्रीवास्तव, पंचभाई, बोरकुटे, मंगेश झांबरे, बावणे, सराटे, पाईकवार, ताम्भारे, सुभाष धवड, मंगेश ने की. सोमवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी, ऐसी जानकारी दी गई.

सेलू में 100 पर कार्रवाई

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय के तौर पर मास्क लगाना आवश्यक है. परंतु लोग लापरवाई बरतकर घुम रहे है. ऐसे 100 लोगों पर आज दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिसके तहत मेडिकल चौक, विकास चौक, यशवंत चौक, रेहकी चौक में थानेदार सुनील गाडे के आदेश के तहत दंडात्मक कार्रवाई हुई.