आर्वी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बने पोटफोडे, पटेल बोले- विस क्षेत्रों में पार्टी को करेंगे मजबूत

Loading

आर्वी (त.सं). राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने पहली बार विदर्भ क्षेत्र का दौरा किया़ इस दौरे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रचार प्रमुख सुबोध मोहिते पाटिल ने एक परिवर्तन बैठक आयोजित की. बैठक में स्व-रोज़गार विभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष मेघा पवार, ओबीसी सेल के प्रदेश संगठक ईश्वर बालबुधे, वर्धा जिला अध्यक्ष शरद शहारे एवं कई दिग्गज मौजूद थे.

इस अवसर पर उमेदी कार्यकर्ताओं को मौका देने की तैयारी दर्शाई गई. सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकार आम आदमी को कैसे राहत दे सकती है. सरकार की हर योजना को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारियों की है.

विकास के लिए राकां आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी. शाहू, फुले तथा आंबेडकर के विचारों की विरासत के लोगों को आम प्रवाह में लाने पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते ध्यान दे रहे हैं.

इस समय पटेल, मोहिते और सूरज चव्हान, मेघा पवार, शरद शहारे की उपस्थिति में दिलीप पोटफोडे को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पोटफोडे की नियुक्ति पर मयूर डफले, रोशन तेलंग, तुषार वाघ, रिजवान खान, बलराज लोहवे, अकमल भाई ने स्वागत किया.