bor tiger reserve, wardha news, tourists

  • जंगल सफारी का लूफ्त उठा रहे पर्यटक

Loading

वर्धा. तीन दिन लगातार अवकाश आने से नागरिक पर्यटनस्थलों पर जाना पसंद कर रहे है. जिले के बोर व्याघ्र प्रकल्प में पर्यटकों की भीड बडी है. यहां दूरदराज से आनेवाले पर्यटक जंगल सफारी का लूफ्त उठा रहे है. 25 दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी थी. इसके बाद शनिवार व रविवार सरकारी कर्मियों को अवकाश आने से अनेकों ने परिवारसहित पर्यटन स्थल जाने का नियोजन किया है.

Bordharan, Wardha, tourists

वहीं अन्य जिलों से भी स्थानीय बोर व्याघ्र प्रकल्प में पर्यटक पहुंच रहे है. बोरधरन बांध परिसर में प्रकृति के सौंदर्य पर्यटक निहारते नजर आ रहे.