vegetable Market, Press Conference

  • दलाल, चिल्लर विक्रेताओं ने लिया फैसला

Loading

पुलगांव. शहर के नाचणगांव मार्ग पर स्थित पुरानी सब्जी मंडी बंद होने से दलाल व चिल्लर विक्रेताओं को भारी समस्याएं आ रही है. उक्त मंडी शुरू करने अन्यथा पर्यायी जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई. अन्यथा दलाली सब्जी मंडी बेमियादी रूप से बंद रखने का निर्णय दलाल व चिल्लर सब्जी विक्रेताओं ने लिया. यह जानकारी शेख जुबेर, अब्दुल कदिर ने संयुक्त पत्र परिषद में दी. 70 वर्ष पुरानी दलाली सब्जी मंडी को कोरोना काल के समय साप्ताहिक बाजार के आंबेडकर मार्केट में स्थलांतरित किया गया था.

परंतु यहां पर सुविधा का अभाव होने से दलाली के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं थी. तड़के 4 बजे से सब्जियों की आवक शुरू होने से यहां निवासितों की शिकायतें बढ़ रही है. प्रतिदिन सौ टन से अधिक सब्जी यहां आती है. कई प्रकार के वाहन, ठेले, ट्रक यहां खड़े रहते है. जगह कम होने से आवागमन व अन्य समस्याएं पैदा हो रही है. इस कारण संकिर्ण जगह पर व्यापार करना मुश्किल हो गया है.

नप प्रशासन मांग को लेकर उदासीन

परिणामवश आंबेडकर मार्केट से पुरानी जगह पर दलाली सब्जी मार्केट पुन: शुरू करने की मांग की जा रही है. परंतु नप प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है. इसके लिए धर्मशाला, सर्कस मैदान, गांधीनगर का मैदान उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन भी सौंपा गया.

जब तक इस परेशानी का हल नहीं निकलता तब तक 26 दिसंबर से दलाली सब्ती मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सांसद, विधायक, जिलाधकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपे जाएगा. इस समय शेख जुबेर, अब्दुल कदिर, अशोक कडू, शेख आजाद, सुनील गावंडे, किशोर कडू, अज्जू पठान, गुल्हाने, मावले उपस्थित थे.