
वर्धा. रविवार को जिले में 44 नए बाधित पाये गए जबकि 10 कोरोनामुक्त हुए़ नए बाधितों में वर्धा के 35 कोरोना मरिजों में पुरुष 14 व महिला 21, हिंगनघाट में 3 पुरुष व 5 महिला तथा सेलू में 1 पुरुष का समावेश है़ रविवार को जिले से 503 के स्वॅब जांच के लिए भेजे गए़ 15 की रिपोर्ट प्रलंबित बताई गई़ अब तक जिले में कोरोनाबाधितों का कुल आंकडा 8927 पर पहुंचा है़.
रविवार को 10 ने कोरोना को मात दी़ अब तक करीब 8347 मरिज कोरोनामुक्त होकर घर लौट गए़ मृतको की संख्या 269 पर पहुंच चुकी है़ वर्तमान में 311 एक्टीव मरिजों पर ईलाज शुरु है़