State recovery rate near 95%

वर्धा. जिने में बुधवार को 50 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें 31 पुरुष 19 महिलाओं का समावेश है. वही आज 37 कोरोनामुक्त हुए. जिससे कुल कोरोना मुक्त होनेवालों का आंकडा 8442 पर पहुंच गया है.

नए संक्रमितों में वर्धा के 37 का समावेश है, जिनमें 20 पुरुष 17 महिला, आर्वी में 1 पुरुष, देवली में 2 पुरुष 1 महिला, हिंगनघाट में 7 संक्रमित होकर 6 पुरुष 1 महिला, कारंजा में 1 पुरुष तथा समुद्रपुर में 1 पुरुष का समावेश है. आज 634 लोगों के स्वैब भेजे गए. जिले के कुल कोरोना बाधितों की संख्या 9022 पर पहुंच गई है. अब तक 270 कोरोना बाधितों की मौत हुई. फिलहाल 310 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.