निराधारों के प्रकरण जल्द निपटाए, विधायक भोयर ने विभाग को दिए निर्देश

Loading

वर्धा. सेलू तहसील के संजय गांधी निराधार योजना के साथ ही अन्य योजनाओं का विधायक डा़ पंकज भोयर ने जायजा लिया़  लाभार्थियों के प्रलंबित मामलों का निपटारा करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए़ सरकार की ओर से संजय गांधी योजना, श्रावण बाल योजना, इंदिरा गांधी योजना व राष्ट्रीय कुटुंब लाभ योजना गरीबों के लिए चलाई जाती है.

इस योजना के अंतर्गत कितने मामले दाखिल हुए तथा कितने मामलों का निपटारा किया गया, इस बारे में जानकारी विधायक ने ली़  संजय गांधी निराधार योजना के 78 मामले, इंदिरा गांधी योजना के 48 व श्रावण बाल योजना के 153 सहित कुल 279 मामले प्रलंबित होने से तत्काल कागजातों की पूर्तता करते हुए मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए़ अक्टूबर 2021 से 25 अप्रैल 2023 के दौरान संजय गांधी योजना के 409, इंदिरा गांधी योजना के 141 व श्रावणबाल योजना क 461 सहित कुल 1011 मामलों को मंजूरी दिए जाने की  जानकारी तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी ने दी.

अनुदान से संबंधित आ रही शिकायतें

विधायक ने कहा कि सरकार ने निराधार व वृद्ध लोगों को आर्थिक मदद देने व उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इस उद्देश्य से योजना शुरू की है़ लेकिन योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचने की शिकायतें प्राप्त हो रही है़ संजय गांधी निराधार योजना के साथ ही अन्य योजनाओं का अनुदान समय पर नहीं मिल रहा है़ इससे लाभार्थियों के बैंक खाते में तत्काल अनुदान जमा करने के निर्देश दिए. बैठक में सेलू के तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी, संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष रामेश्वर धरमुल, संजय गांधी निराधार योजना सदस्य जयरी शंकदरवार, संजय अवचट, संकेत बारई, चंद्रशेखर शेंडे, नरेश पाठक, रोशन वांदिले, रामेश्वर झाड़े, सागर भगत, प्रवीण शिर्शीकर उपस्थित थे.