Rape
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    वर्धा. किशोरी को प्रेमजाल में फांसकर उसे विवाह का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध स्थापित किये़ इसमें पीड़िता गर्भवती रहने का मामला हिंगनघाट थाना क्षेत्र में सामने आया़ प्रकरण में पुलिस ने दुष्कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

    हिंगनघाट निवासी 17 वर्षीय किशोरी के साथ येनोरा निवासी साहिल जगताप (22) की 2019 को पहचान हुई़ तब से साहिल किशोरी के पीछे पड़ा था़ पश्चात उसने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फांस लिया़ 28 अक्टूबर 2022 को साहिल बहला फुसलाकर पीड़िता को अपनी दुपहिया से पिंपलगांव मार्ग परिसर के मकान में ले गया़ जहां उसने पीड़िता से कुकर्म किये़ इसके बाद 11 नवंबर 2022 को फिर से पीड़िता पर अत्याचार किया.

    कुछ दिनों बाद पीड़िता को पेट में तकलीफ होने लगी़ इससे माता-पिता उसे निजी अस्पताल में ले गये़ जहां जांच के बाद पीड़िता ढाई माह की गर्भवती होने की बात सामने आयी़ यह वाकया प्रकाश में आते ही परिजनों के होश उड़ गये़ आरोपी युवक पीड़िता का दूर का रिश्तेदार बताया गया़ प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.