
वर्धा. जिले में पहलीबार गांव, सरकारी व निजी कार्यालयों के कूलर में मलेरिया विभाग की ओर से गप्पी मछलियां छोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है़ राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर विभाग की ओर से मलेरिया प्रतिरोधक महीना चलाया जा रहा है़ इस उपलक्ष्य में यह मुहिम समूचे जिले में चलाई जा रही है.
मलेरिया व अन्य कीटजन्य बीमारियों जैसे डेंगू, जेई, चिकुन गुणिया, चंडीपुरा व हत्तीरोग इन बीमारियों के बारे में जनता में जागृति करके कीटजन्य बीमारी प्रतिरोधक उपाय योजनाओं के अमल में जनता का सक्रिय सहभाग प्राप्त करने प्रति वर्ष विभिन्न उपक्रमों के जरिए मलेरिया दिवस व राष्ट्रीय डेंगू दिवस व पारेषण काल के पूर्व जून महीने में मलेरिया प्रतिरोधक महीना चलाया जाता है़ विश्व मलेरिया दिन, राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले में कीटजन्य बीमारियों पर नियंत्रण प्राप्त करने मलेरिया कार्यालय की ओर से विभिन्न माध्यमों से जनजागृति की गई़ प्रति वर्ष जून महीना यह मलेरिया प्रतिरोधक महीने के रूप में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चलाया विशेष उपक्रम
मलेरिया प्रतिरोधक महीने पर जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं के मार्फत उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र के अंतर्गत गांवों तथा शहरी क्षेत्र के सरकारी व निजी कार्यालय के कूलर में जैविक नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मच्छर इल्ली, भक्षक गप्पी मछलियां छोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है.
जिला अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल सेवाग्राम, आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, साई मंदिर संस्था में गप्पी मछलियां प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ प्रदर्शन में नागरिकों को गप्पी मछलियों के बारे में जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी जयश्री थोटे ने जानकारी दी.