आंदोलनकारी कर्मी की बिगड़ी तबीयत, 36 दिनों बाद प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Loading

वर्धा. सेवाग्राम स्थित बापूराव देशमुख अभियांत्रिकी कालेज प्रशासन के खिलाफ कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है़ आंदोलन को 36 दिन पूर्ण होने के बावजूद अभी तक कालेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बुधवार को अचानक एक आंदोलनकारी की तबीयत बिगड़ गई.

इससे अन्य कर्मियो में खलबली मच गई़ 45 दिनों का बकाया वेतन न मिलने से कर्मचारी आंदोलन पर बैठे है़ं भीषण गर्मी में आंदोलन शुरू है़ ऐसे में 31 मई को राजेश मोकलकर की तबीयत बिगड़ गई़ वह गश खाकर निचे गिर गए.

उपस्थित कर्मियों ने उन्हें तुरंत सेवाग्राम के अस्पताल में दाखिल किया गया़ फिलहाल उसकी तबीयत खतरे से बाहर बताई गई़ आंदोलन के बावजूद भी कालेज प्रशासन ने मांगे मान्य नहीं की है.