लीकेज: पाइपलाइन से दूषित जलापूर्ति, पखवाड़े से बह रहा पानी, संबंधितों की अनदेखी

    Loading

    आर्वी (सं). आर्वी-वर्धा मार्ग का काम करते समय समीप ब्लाक लगाने मार्ग की खुदाई का काम शुरू है. जिसमें जीवन प्राधिकरण की जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइपलाइन लीकेज हुई है. जिससे गत पखवाड़े से निरंतर पानी बह रहा है. परिणामस्वरूप लीकेज पाइपलाइन से पानी की बर्बादी के साथ लोगों को दूषित जलापूर्ति हो रही है. बावजूद इसके संबंधितों की अनदेखी कायम है. आर्वी-वर्धा मार्ग का निर्माणकार्य करते समय मार्ग खुदाई की गई. जिससे इस क्षेत्र से जानेवाली मुख्य पाइप लाइन लीकेज हुई.

    परिणामस्वरूप इकबाल पेट्रोल पंप के सामने पाइपलाइन फूटी है. पंद्रह दिनों पूर्व पाइपलाइन लीकेज होने से व इकबाल पेट्रोल पंप का मुख्य भाग होने से यहां बड़े प्रमाण में भारी वाहन पेट्रोल भरने आते हैं. जिससे भारी वाहनों के कारण लीकेज बढ़कर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

    इस ओर ध्यान देकर तुरंत उपाययोजना करने की मांग नागरिकों ने जीवन प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपकर की है. ज्ञापन सौंपते वक्त ज्ञानेश्वर कांबले, अभिजीत राऊत, सुनील भिसे, प्रशांत मानकर, सुधाकर राऊत, शिला नेतनराव, नागोराव सोनवणे, दीपक खोंडे, ज्ञानेश्वर चांदुरकर,  राजा तेलरांधे व नागरिक मौजूद थे.

    एक दिन बाद हो रही जलापूर्ति

    एक तो शहर में एक दिन बाद जलापूर्ति होती है. कुछ जगह लोगों के जलकिल्लत से परेशानी सहनी पड़ रही है. परंतु यहा हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर भी जीवन प्राधिकरण की अनदेखी कायम है.

    नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

    वही क्षेत्र के नागरिकों को दूषित जलापूर्ति हो रही है. वर्धा रोड पर होनेवाले श्रीहरि कॉलोनी, साईं नगर में दूषित जलापूर्ति हो रही है. जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है. इस संदर्भ में नागरिकों ने जीवन प्राधिकरण की ओर शिकायत कर तुरंत लीकेज पाइप लाइन दुरुस्ती की मांग की है.