leopard

Loading

वर्धा. कारंजा तहसील के आठ गांवों में गत कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. क्षेत्र के अनेक नागरिकों को तेंदुए के दर्शन हुए है़ परिणामवश किसानों में दहशत व्याप्त है़ पालतु पशुओ पर भी आये दिन तेंदुए के हमले हो रहे है. क्षेत्र के परसोडी, काकडा, बिहाडी, वाघोडा, सुसुंद्रा, बेलगांव, तरोडा तथा सावरडोह आदि परिसर में तेंदुए का मुक्त विचरण चल रहा है. पालतु पशुओ पर हमले हो रहे है. इससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है.

पिछले कुछ दिनों में करिब 11 पशु तेंदुए का शिकार हुए है. हमलो की जानकारी वनविभाग को दी जाती है. घटना पंचनामा कर पीडितों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जाता है़ क्षेत्र में कई दिनों से तेंदुए का मुक्त विचरण चल रहा है. इसका बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीण कर रहे है.

वनविभाग ने बढाई पेट्रोलिंग

तहसील के आठ गांवों में तेंदुए ने नाक में दम कर रखा है. पशुओं पर हमले हो रहे है, किसान खेतो में जाने से कतरा रहे है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जंगल परिसर में वनविभाग ने पट्रोलिंग बढाई है़ विभाग की टीम तेंदुए के गतिविधी पर ध्यान रखे हुए है.