Majhi Vasundhara

  • हरित-स्मार्ट शहर की ओर पहल
  • विविध उपक्रमों से अनुदान व टैक्स से मिलेगी सहूलियत

Loading

वर्धा. वर्धा नगर परिषद अंतर्गत ‘माझी वसुंधरा’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अनोखा उपक्रम शुरू करते हुए नगर परिषद ने होम कम्पोस्टिंग, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर इस्तेमाल, गंदा पानी का पुर्नइस्तेमाल, पौधारोपण, टेरेस गार्डन, बैटरी चलीत वाहन व कम बिजली में इस्तेमाल होनेवाले यंत्र लगानेवाले घर व दूकानदारों को स्टार रेटिंग देकर अनुदान के साथ संपत्ति कर में दो फीसदी सहूलियत देने का निर्णय लिया है.

शासन निर्णय के तहत प्रकृति से संबंधित पंचतत्वपर आधारित उपाययोजना कर शाश्वत प्रकृतिपुरक जीवनपद्धति स्वीकारने के लिए ‘माझी वसुंधरा’ अभियान मार्च 2021 तक चलाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत वर्धा नगर परिषद ने विविध उपक्रम चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत उपक्रमों में शामिल होने पर घर, दूकान को नगर परिषद द्वारा 3, 5 व 7 स्टार रेटिंग दी जाएगी. इस उपक्रम में शहर के घरों में हरित इमारत संकल्पना बढे इसके लिए होम व स्टार रेटिंग शॉप, स्थापना उपक्रम चलाया जाएगा.

जिसमें होम कम्पोस्टिंग करनेवाले घरों की जांच कर 350 रुपए अनुदान, होम कम्पोस्टिंग बकेट इस्तेमाल के लिए दो फीसदी संपत्ति कर से सहूलियत दी जाएगी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग करनेवाले घरों को 1,500 रुपए का अनुदान व अतिरिक्त दो फीसदी संपत्ति कर में सहूलियत, सौर ऊर्जा पर आधारित गर्म पानी करनेवाली यंत्रणा व विद्युत निर्मिति यंत्रणा लगाने पर दो फीसदी संपत्ति कर से सहूलियत, साथ ही भरे गए विकास शुल्क की 10 फीसदी राशि सहूलयित के तौर पर वापस देने की योजना है़ इस अभियान में वर्धावासियों को शामिल होने का आह्वान नगराध्यक्ष अतुल तराले व मुख्याधिकारी विपीन पालीवाल ने किया है. 

पर्यावरण पुरक स्पर्धाओं का आयोजन

नागरिकों की पर्यावरण के प्रति रुचि बढ़े इसके लिए नगर परिषद द्वारा पर्यावरण पुरक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पुष्प प्रदर्शनी, दुर्लभ वनस्पति औषधि प्रदर्शनी, होम गार्डन, किचन गार्डन, प्रकृतिपुरक घर स्पर्धा ली जाएगी. 

विविध उपक्रमों को मंजूरी

अभियान अंतर्गत नप श्मशानभूमि समीप जगह पर बटरफ्लाई उद्यान बनाना, पर्यावरण रक्षा की शपथ देना, अभियान का प्रचार प्रसिद्धि करना, प्लास्टिक थैलियों के विकल्प के तौर पर कागज व कपड़ो से थैलियां निर्मिति के लिए बचत समूह को प्रोत्साहन देना, मॉनिटरिंग स्टेशन शुरू करना, नप क्षेत्र में बगैर वाहन दिन चलाया, साइकिल इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना, मैरेथॉन का आयोजन, वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए अपार्टमेंट को 5,000 रुपए अनुदान देना आदि निर्णयों को नप की सर्वसामान्य सभा में मंजूरी दी गई.

राज्य की पहली नगर परिषद

माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत विविध उपक्रम चलाकर घर व दूकानों को स्टार रेटिंग देनेवाली वर्धा राज्य की पहली नगर परिषद है. आज तक राज्य में प्रकृति की रक्षा हेतु इस तरह के उपक्रम नही चलाए गए. अगर यह उपक्रम सफल हुए तो इसका वसुंधरा बचाने काफी फायदा होगा.