
आर्वी. स्थानीय बालाजी वार्ड में पड़ोसी ने मां-बेटी के साथ गालीगलौज कर डंडे से मारपीट की गई. इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हालात चिंताजनक होने से अमरावती के अस्पताल में भेजा गया.
माल से भरी गाड़ी खाली कर रही हेमलता शंकर आजनकर तथा पुत्री दिव्या के साथ पड़ोसी पिता-पुत्र सुरेश सरोदे, सौरभ सरोदे ने गालीगलौज कर मारपीट की, जिसमें हेमलता के सिर पर मारने से उन्हें गंभीर जख्म हुए. वहीं पुत्री के साथ भी मारपीट की गई. दोनों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. किंतु हालत चिंताजनक होने से अमरावती रेफर किया गया है. प्रकरण में आरोपी सरोदे पिता पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.