23 को होगी MPSC की परीक्षा, 7 केंद्रों पर रहेगा पुलिस बंदोबस्त

    Loading

    वर्धा. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से राज्यसेवा पूर्व परीक्षा-2022 के लिए 23 जनवरी को 2022 को परीक्षा आयोजित की गई है़  सुबह 8 से शाम 6 बजे दौरान दो चरणों में लिखित पर्चा लिया जाएगा़  इसके लिए शहर की स्कूल, महाविद्यालयों में 7 उपकेंद्रों पर तगड़ा बंदोबस्त रखा जाने वाला है. 

    बता दें कि आयोग ने परीक्षा के लिए जिला केंद्र प्रमुख तथा परीक्षा प्रमुख के रूप में निवासी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की है़  प्रत्येक केंद्र के लिए 1 इस प्रकार 7 उपकेंद्रों पर उपकेंद्र प्रमुख तथा जरूरत के अनुसार जिलाधिकारी व अन्य कार्यालययों के अधिकारी, कर्मचारियों की पर्यवेक्षक, समवेक्षक, क्लर्क, सिपाही की नियुक्ति की जाएगी.

    इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग पर पाबंदी

    परीक्षा केंद्र पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी तथा परीक्षा से संबंधित कोषागार, प्रधान डाक कार्यालय, पुलिस विभाग आदि से समन्वय बनाये रखने के लिए समन्वयक अधिकारी की नियुक्ति की गई है़ पर्यवेक्षण के लिए विशेष अधिकारी (घूमंतु दल) भी तैनात किया गया है़  परीक्षा के दौरान नकल व गैरप्रकार का प्रयास करने वालों की ओर बारिकी से ध्यान रखा जाएगा़  इस प्रकार की घटना न घटे इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, घूमंतु दल को प्रशासन ने विशेष सूचना दे रखी है़  परीक्षा काल में धारा 144 लागू रहेगी़  परीक्षा उपकेंद्र के 100 मीटर परिसर में मोबाइल, पेजर, माइक्रोफोन, कैमरा, टैब, लैपटाप, हेडफोन, स्माल कैमेरा, फिटेड ऑन वाचेस, शर्ट बटन, पेन, रिंग्ज, स्पॉय कैमरा, स्मार्ट वाचेस, लेसेस, ब्लू टुथ आदि इलेक्ट्रानिक स्वरुप के संसाधनों के उपयोग पर बंदी लगाई गई है.  

    नकल व गैरप्रकार करने वालों पर होगी कार्रवाई

    परीक्षा में नकल, गैरप्रकार करने का प्रयास करने वालों की गंभीर दखल ली जाएगी़  सबंधितों के खिलाफ फौजदारी स्वरुप के मामले व प्रशासकीय कार्रवाई की जाएगी़  परीक्षा केंद्र पर प्रत्याशियों की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल होगी़  उक्त परीक्षा के पर्यवेक्षण के लिए आयोग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे़  कोविड-19 के चलते महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा विशेष जरूरी उपाय योजना किए जाने की जानकारी प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी तथा जिला परीक्षा केंद्र प्रमुख ने दी.