अपने वादे को भूला नप प्रशासन, 5 महीने बाद भी नहीं किए सुरक्षात्मक उपाय, आर्वी नाका चौराहे पर हादसों में वृद्धि

    Loading

    वर्धा. नगर परिषद प्रशासन की ओर से आर्वी नाका चौराहे पर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का म्युरल आर्ट लगाया गया है़  परंतु, कार्य पूर्ण करने के पूर्व में किए गए वादे को नगर परिषद प्रशासन पूर्णत: भूल गया है़ अनावरण के 5 महीने बाद भी किसी प्रकार की उपाय योजना नहीं की गई़  चौराहे से मार्गक्रमण करते हुए वाहन एक-दूसरे से टकरा रहे है़ पहले की तुलना में चौराहे पर हादसों का प्रमाण बढ़ने से सुरक्षात्मक उपाय योजना की सख्त जरूरत है. 

    म्युरल आर्ट का निर्माण कार्य रोक दिया 

    बीते अनेक वर्षों से आर्वी नाका चौराहे पर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग गुरुदेव सेवा मंडल की ओर से की जा रही थी़  प्रतिमा लगाने के लिए सरकार ने अनेक पाबंदियां लगाने के कारण चौराहे पर म्युरल आर्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया़  निर्माण कार्य के दौरान चौराहे के बीच चारों ओर दीवारें खड़ी होने के कारण यातायात में बाधा निर्माण होकर दुर्घटना का खतरा भांपते हुए लोकनिर्माण विभाग, यातायात व आरटीओ ने नप को पत्र देकर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए थे़  तीनों विभागों ने आपत्ति जताने के बाद नप प्रशासन ने कार्य रोक दिया था. 

    सुरक्षा के यह कदम उठाने थे

    म्युरल आर्ट के कारण चौराहे पर दुर्घटना न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना की जानी थी़  इसमें यातायात नियंत्रक दीप, गतिरोधक का निर्माण, आने व जाने वाले वाहन प्रत्यक्ष रूप से दिखने के लिए मिरर के साथ ही अन्य उपाय योजना की जाने वाली थी़  सुरक्षात्मक उपाय योजना का यह कार्य म्युरल आर्ट पूर्ण होने के पहले करने का आश्वासन नप प्रशासन ने दिया था़  परंतु, म्युरल आर्ट का कार्य होने के बाद इस ओर पूर्णत: अनदेखी की गई है.  

    5 विविध मार्गों से घिरा हुआ है चौक

    आर्वी नाका चौक कुल 5 मार्गों से घिरा हुआ है़  म्युरल आर्ट की दीवारों की वजह से वाहन चौराहे से टर्निंग लेते अन्य मार्ग से आने वाले वाहन दिखाई ही नहीं देते़  सुबह तथा शाम के समय चौराहे पर हमेशा ही भीड़ लगी रहती है़ चौराहे से गुजरते समय वाहन दिखाई नहीं देने से टकरा रहे है़ परिसर में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र साइकिल से गुजरते है़ म्युरल आर्ट बनने के पहले की तुलना में निश्चित ही दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है़ नगर परिषद प्रशासन ने तुरंत सुरक्षात्मक उपाय योजना करने की जरूरत है.