cyber crime
Representative Photo

Loading

वर्धा. जिले में साइबर ठगी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है़ं गुरुवार को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रकरण प्रकाश में आये थे़ इसकी चर्चा थमी ही नहीं कि शुक्रवार को पुन: एक प्रकरण सामने आया है़ वृध्द महिला द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लीक करते ही उनके बैंक खाते से 1 लाख रुपये ऑनलाइन उड़ाए गए़ प्रकरण में साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार हिमालय विश्व गणपति मंदिर परिसर निवासी 53 वर्षीय महिला ने टीवी के जी ओटीटी एप पर सब्सक्रिप्शन करने के लिए फोन पे के जरिए 699 रुपयें का रिचार्ज किया़ परंतु उक्त रिचार्ज न होने से महिला ने एक मोबाइल क्रमांक पर संपर्क किया़ संबंधित व्यक्ति ने दो लिंक महिला के मोबाइल पर भेजी़ महिला ने उक्त लिंक ओपन करके देखी़ इसके थोड़ी देर बाद उनके बैंक खाते से 1 लाख दूसरे बैंक खाते पर ट्रान्सफर होने का संदेश प्राप्त हुआ.

संबंधित नंबर से संपर्क करने पर किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिला़ धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही महिला साइबर थाने में पहुंची़ प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया़ साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस की ओर से जनजागरण मुहिम चलायी जा रही है़ समय-समय पर नागरिकों को मार्गदर्शन किया जा रहा है़ किसी अज्ञात व्यक्तf को बैंक डिटेल्स न दे. किसी लिंक व एप्स का बिना किसी जानकारी के उपयोग न करे़ं बावजूद इसके लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे है़.