Crime

    Loading

    हिंगनघाट (सं). बहुचर्चित प्राध्यापिका हत्याकांड प्रकरण में शुक्रवार को बचाव पक्ष के वकील एड. भूपेंद्र सोने ने युक्तिवाद किया़ जिला व सत्र न्यायाधीश भागवत के समक्ष करीब छह घंटे तक बहस चली़ इसमें विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम द्वारा उपस्थित किये गए मुद्दों पर सवाल उपस्थित किये गए.

    शुक्रवार को न्यायालय में बचाव पक्ष के वकील सोने ने घटनास्थल पर उपस्थित पंच, मृतक के पिता तथा मृतक के कालेज की शिक्षिका, दरोडा निवासी कुछ छात्राओं की गवाही पर सवाल उपस्थित किये़ बचाव पक्ष ने अहम मुद्दे उपस्थित करने से प्रकरण और दिलचस्प हो गया है़ इसमें सरकारी पक्ष की ओर से क्या कदम उठाये जाते हैं, इस ओर सभी की नजरें लगी हुई है.

    शनिवार को प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के गवाही पर बचाव पक्ष की ओर से क्रास एग्जामिशन किया जाने वाला है़ शुक्रवार को भी प्रकरण की सुनवाई पूरी नहीं हो पाई़ इसलिए शनिवार को होने वाले न्यायालयीन कामकाज की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है़ एड. सोने को युक्तिवाद के दौरान शुभांगी कुंभारे, सुदीप मेश्राम, अवंती सोने, जितेंद्र गोंडाने ने सहयोग किया.