Sand Smuggling

Loading

वर्धा. पुलिस के साथ ही अब राजस्व विभाग ने भी रेत तस्करों की नींद उड़ा दी है. राजस्व विभाग की टीम ने एकुर्ली में कार्रवाई करते हुए रेत से लदे चार ट्रक पकड़े. टीम ने 4 ट्रक, 13 ब्रास रेत व 10 ब्रास मुरुम सहित लाखों का माल जब्त किया़ साथ ही ट्रक चालक व मालिक सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पिछले कुछ दिनों से जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है. आये दिन अवैध रूप से रेत की ढुलाई करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन पुलिस ले रही है. इसी बीच धोत्रा-अल्लीपुर मार्ग पर हो रही रेत तस्करी की भनक राजस्व विभाग को लगी़ इसके आधार पर मध्यरात्रि तहसीलदार के निर्देश पर टीम एकुर्ली में पहुंची़ जहां मध्यरात्रि नाकाबंदी कर चार वाहनों को रोका गया.

पूछताछ करने पर बिना अनुमति रेत की ढुलाई होने की बात स्पष्ट हुई. मौके से वाहन (क्र.एमएच 32 एके 1364) व 8 ब्रास रेत, वाहन (क्र. एमएच 40 एके 0772) व 4 ब्रास मुरुम, वाहन (क्र.एमएच 29 टी 1364) व 5 ब्रास रेत तथा बिना क्रमांक का एक वाहन व 6 ब्रास मुरुम बरामद किया गया़ संपूर्ण माल जब्त कर तहसील कार्यालय परिसर में रखा गया.

इस प्रकरण में रामा मारबते, डिंपी नागपाल, मनोज शंकर झाडे, प्रकाश चंदनखेडे, राजेंद्र नेहारे, मंगेश मरघडे व शेख जावेद शेख मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई को तहसीलदार संदीप पुंडेकर के निर्देश पर मंडल अधिकारी आर.बी. झामरे, मोहम्मद शफी, आर एन अंजारे, पटवारी राजेश खामनकर ने अंजाम दिया.