sand smuggling
File Photo

Loading

वर्धा. अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर उसकी ढुलाई करने वाले चार ट्रक व एक टिप्पर को अल्लीपुर व देवली पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने 9 व्यक्तियों पर आरोप दर्ज कर 52 लाख 75 हजार का माल जब्त किया. अल्लीपुर थाने के अंतर्गत आनेवाले मोझरी-खानापुर मार्ग से रेत की अवैध रूप से ढुलाई होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके आधार पर पुलिस नाकाबंदी चार ट्रक व एक टिप्पर पकड़ा. वाहनों में 12 ब्रास रेत भरी हुई थी. जिसका ट्रक समेत मूल्य 40 लाख 60 हजार रूपये हैं.

पुलिस ने बोरगांव निवासी शरद राघोबा कुमरे, प्रल्हाद खोडेकर, महेश पंचाभाई, किशोर उरकुड़े, आंजी निवासी रोहन देशमुख, देवली निवासी राजेश महाजन, रालेगांव निवासी शंकर डुमनवार, कापसी निवासी अमोल वासेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया. दूसरी कार्रवाई देवली थाने के अंतर्गत की गई. गिरोली मार्ग पर पुलिस ने कार्रवाई कर टिप्पर क्रमांक एमएच 40  वाय 8886 को रोका.

पूछताछ करने पर विना अनुमती रेत की ढुलाई होने की बात सामने आई. टिप्पर में 250 फिट रेत भरी हुई थी. पुलिस ने टिप्पर समेत रेत जब्त की. जिसका मूल्य 12 लाख 15 हजार रूपये हैं. पुलिस ने पिपरी मेघे निवासी चंद्रशेखर बंडू सलामे व आर्वी नाका म्हाड़ा कॉलोनी निवासी स्वप्निल नासरे के खिलाफ मामला दर्ज किया.