Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    वर्धा. ओएक्सएल पर लैपटाप बेचना शहर के डाक्टर को काफी महंगा साबित हुआ. लैपटाप की डिलीवरी के बाद भी पैसे खाते में जमा नहीं होने से धोखाधड़ी की बात ध्यान में आयी. इससे इंगोले चौक स्थित डा. सनी चतुर (36) की शिकायत पर शहर पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरू निवासी मारिया जस्टीन के खिलाफ मामला दर्ज किया.

    जानकारी के अनुसार डा. सनी चतुर ने लैपटौप बेचने के लिए ओएक्सएल पर एड दी थी. 10नवंबर 21 को अनिकेत नाम से प्रोफाइल होने वाले व्यक्ति ने लैपटाप खरीदने की इच्छा जताई, जिसके बाद वाट्सएप नंबर का आदान-प्रदान हुआ. सामने वाले व्यक्ति ने मारिया जस्टीन नाम बताकर उनका नंबर +1(409)955-15885 बताया.

    लैपटाप पुत्र के लिए भेजने को कहा. उनके पुत्र का नाम चौथम हैरी, सैम अभ्रम कालेज आदित्य नगर बेंगलुरू के पते पर भेजा गया. लैपटाप की कीमत 55,000 रुपए तय हुई. डाक्टर ने लैपटाप कुरियर किया. परंतु उन्हें अब तक एक भी रुपया नहीं मिला. इससे धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आयी. प्रकरण में शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.