राणा दंपति के खिलाफ सेना आक्रामक, निषेध में लगाए नारे, थाने में की शिकायत

    Loading

    वर्धा. मुंबई स्थित मुख्यमंत्री के मातोश्री निवास स्थान पर राणा दंपति के हनुमान चालीसा पठन का आह्वान करने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को ठेस पहुंची़ साथ ही मुख्यमंत्री के प्रति अशोभनिय भाषा का उपयोग करने कारण सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के खिलाफ वर्धा में शिवसैनिकों ने मोर्चा खोल दिया़ स्थानीय धुनिवाले चौराहे पर नारेबाजी करते हुए पुलिस में राणा दंपति के खिलाफ लिखित शिकायत की. उपजिला प्रमुख तुषार देवढे के नेतृत्व में धुनिवाले चौराहे पर प्रदर्शन किया गया.

    राणा दंपति के विरुध्द में कानूनी कार्रवाई करने की मांग शिवसैनिकों ने की़ इस प्रसंग पर प्रमोद देवढे, बालु वसु, इमरान खान, मनोज आत्राम, नीलेश मिश्रा, मंगेश झामरे, शंकर लांडगे, भास्कर वालके, प्रफुल मोरे, गौरव चौधरी, संजय दांडेकर, विजय भोयर, होमेश अंबुलकर, पप्पू मुडे, प्रसाद आखाडे, अशोक बेलखोडे, विलशा थूल, पप्पू मुडे, राजेश पेन्दोर, बाबू सोनी, शेख इजराइल, अविनाश जांभुलकर, विनोद केकवदे व अन्य शिवसैनिक मौजूद थे.